फैशन के दौर में हम इतने आगे निकल गए है कि स्टाइलिश दिखने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करते है जिससे कि कई परेशानियों का सामना करना पडता है। ये तो आप अच्छी तरह जानते है कि अनार खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे खाने से कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाता है। साथ ही शरीर में खून की कमी की पूर्ति भी होती है। साथ ही एनर्जी लेवल भी बढा देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह स्वास्थ्य के साथ-साथ सौन्दर्य के लिए काफी फायदेमंद है।

अनार में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होता है। आपने इसका इस्तेमाल जूस या इसके दाने खाने में किया होगा। लेकिन आप ये बात जानते है कि इसके छिलके, रस में ऐसे गुण छिपे होते है जिसके इस्तेमाल कर आपके अपनी खूबसूरती कई गुना बढ़ा सकती है। अनार ही नहीं इसका छिलका स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह स्किन संबंधी कई समस्याओं से निजात दिलाता है। जानिए अनार का छिलका इस्तेमाल करने से होने वाले फायदों के बारें में।

झुर्रियों से दिलाएं निजात: अगर आपके चेहरे में झुर्रियां पड़ गई है, तो इसका मास्क बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसके लिए अनार के छिलके को सुखा कर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाए।

पाएं जवां स्किन: अगर आपकी उम्र आपके चेहरे से नजर आने लगी है, तो इससे छिपाने के लिए अनार के छिलके का इस्तेमाल कर सकते है।

चेहरे के पोर्स को करें छोटा: कई बार होता है कि आपकी चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते है। जो कि दूर से नजर भी आने लगते है। साथ ही आपका चेहरा भी भद्दा लगने लगता है। इसके लिए आप अनार के छिलके का मास्क इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके चेहरे के पोर्स छोटे हो जाएंगे। साथ ही चेहरे में कसाव आएगा।

कई गुना आपको बनाएं जवान: अनार के छिलके में ऐसे तत्व पाएं जाते है। जो कि आपकी स्किन को कई गुना ज्यादा निखार देते है। जिससे आपकी उम्र के हिसाब से आप ज्यादा जवान लगते है।

ऐसे बनाएं अनार के छिलकों का पाउडर
अनार के छिलकों का पाउडर बनाने के लिए अनार के छिलके निकाल लें और इन्हें छाया में सुखने के लिए रख दें। जब ये सुख जाएं, तो इन्हें ग्राइंडर में डालकर पीस लें। फिर इसे आप गुलाबजल आदि के साथ इस्तेमाल कर सकती है।

Leave A Reply

Exit mobile version

Warning: Version warning: Imagick was compiled against ImageMagick version 1692 but version 1693 is loaded. Imagick will run but may behave surprisingly in Unknown on line 0